मुंबई । अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों से फेड रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद धूमिल होने से स्थानीय स...
मुंबई ।
अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों से फेड
रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद धूमिल होने
से स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कमोडिटीज और टेक समेत
दस समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार को करीब आधे प्रतिशत का झटका
लगा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354.21 अंक की
गिरावट
लेकर 71,731.42 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.10 अंक
टूटकर 21,771.70 अंक रह गया। वहीं, बीएसई
का मिडकैप 0.02 प्रतिशत बढ़कर 38,937.79 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप
0.23 प्रतिशत फिसलकर 45,743.17 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4097
कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें
से 2136 में बिकवाली जबकि 1817 में लिवाली हुई वहीं 144 में कोई बदलाव नहीं
हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 17 तेजी पर रही।
बीएसई के 10 समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.88, सीडी 0.03,
एफएमसीजी 0.81, वित्तीय सेवाएं 0.57, इंडस्ट्रियल्स 0.66, आईटी 0.34,
दूरसंचार 1.49, बैंकिंग 0.36, कैपिटल गुड्स 0.86, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.36
और टेक समूह के शेयर 0.85 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में
मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई
0.18 और जापान का निक्केई 0.54 प्रतिशत चढ़ गया वहीं जर्मनी का डैक्स 0.14,
हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.02 प्रतिशत लुढ़क
गया।
No comments