Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, July 21

Pages

ब्रेकिंग

नया मकान दिलाने का झांसा देकर वृद्धा से नौ लाख की धोखाधड़ी

 

बिलासपुर । सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाली वृद्धा के पुराने मकान को बेचकर नया मकान दिलाने का झांसा देकर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह शीतला मंदिर के पास रहने वाली कमला पांडेय(60) गृहणी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मकान के पास नाली का पानी जाम हो जाता था। इसके कारण महिला और उसके परिवार के सदस्य आए दिन बीमार रहते थे। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए वे अपने मकान को बेचना चाह रही थी। इसी दौरान उनकी पहचान रामायण चौक के पास रहने वाले पंकज परासर दुबे से हुई। पंकज बम्हर मंदिर में पूजा पाठ करता है। उसने महिला का मकान बेचकर अशोक नगर में मकान दिलाने की बात कही। उसने महिला को नया मकान भी दिखाया। इसे महिला ने पसंद कर लिया। इस बीच पंकज ने महिला के मकान को बहतराई निवासी राकेश चौहान के पास बेच दिया। एडवांस में मिले एक लाख को पंकज ने रख लिया। इसके बाद 26 दिसंबर 2023 को मकान की रजिस्ट्री राकेश के नाम पर करा दी। पहले उसने महिला के खाते में दो लाख 20 हजार रुपये जमा कराए। बाद में नौ लाख 61 हजार रुपये जमा कराए। बाद में पंकज ने नया मकान खरीदने की बात कहते हुए महिला के खाते से अलग-अलग कर नौ लाख 17 हजार रुपये ले लिए। बाद में वह नए मकान की रजिस्ट्री कराने टालमटोल करने लगा। महिला ने अपने रुपये वापस मांगे तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। महिला की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

No comments

स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल

256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की कॉल डिटेल्स याचिका

पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज

78 लाख टन चावल खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

चार युवकों की जिंदा जलकर मौत

केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज