Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 16

Pages

ब्रेकिंग

शनिचरी बाजार के पास मिलेगा पांच रुपये में भोजन

   बिलासपुर । बृहस्पति बाजार के अलावा अब शनिचरी बाजार क्षेत्र में श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण सिंह अन्य सहायता योजना का विस्...

 

 बिलासपुर । बृहस्पति बाजार के अलावा अब शनिचरी बाजार क्षेत्र में श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण सिंह अन्य सहायता योजना का विस्तार किया जा रहा है। इस योजना से जरूरतमंद पांच रुपये में भरपेट भोजन कर सकते हैं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण सिंह अन्य सहायता योजना का विस्तार शनिचरी बाजार क्षेत्र में किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाने और जल्द फाइल तैयार करने के निर्देश कलेक्टर अवनीश शरण ने विभागीय अफसरों को दिए हैं। सोमवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने मंथन सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में सात मार्च को आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वीसी से जुड़कर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डीबीटीएल के जरिए योजना की पहली किस्त प्रति हितग्राही एक हजार रुपये चयनित महिलाओं के खाते में अंतरित करेंगे। चुनिंदा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि विकसित भारत योजना की तर्ज पर महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित होंगे। नगर निगम क्षेत्र के लिए कमिश्नर अमित कुमार और जनपदों के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बाल विवाह रोकने का संकल्प भी लिया जाएगा। कलेक्टर ने आधार सीडिंग की प्रगति की भी समीक्षा की। 

No comments