Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रामभजन ने जीता पहला मैच, दूसरे में कुंबली इलेवन ने हराया

   बिलासपुर। स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही। आयोजन के 10वें ...

 

 बिलासपुर। स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही। आयोजन के 10वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच भिलाई फायर बायज और रामभजन जीपीएम के बीच खेला गया। भिलाई फायर बायज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामभजन जीपीएम की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों 9 विकेट खोकर 57 रन बनाएं। दूसरी पारी में 58 रनों का पीछा करने उतरी भिलाई फायर बायज की टीम 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 52 रन ही बना सकी। दूसरा मैच रामभजन इलेवन जीपीएम और कुंबली इलेवन के बीच खेला गया। रामभजन इलेवन जीपीएम की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुंबली इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन पहाड़ खड़ा कर दिया। इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज घनश्याम ने सर्वाधिक 43 रन बनाएं। 138 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामभजन इलेवन की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 61 रन ही बना सकी। इस प्रकार कुंबली इलेवन ने यह मैच 76 रन से जीत लिया। सौरभ और गोल्डी बने मैन आफ द मैच- आयोजक समिति के ईशान भंडारी ने बताया कि पहले मैच में रामभजन इलेवन जीपीएम के खिलाड़ी सौरभ को शानदार पारी खेली, इसलिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। पहले मैच मुख्य अतिथि लायंस क्लब के रीजनल चेयर पर्सन परमजीत सिंह सलूजा एवं इंटरसिटी होटल के संचालक सुरेंद्र छाबड़ा रहे। दूसरे मैच में कुंबली इलेवन की ओर से गेंदबाज गोल्डी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में मुख्य अतिथि बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह एवं डा. सुशील कुमार रहे।

No comments