Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सीबीआई और यूरोपोल के बीच समझौता

  कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)और यूरोपीय संघ एजेंसी फॉर लॉ एन्फोर्समेंट ऑपरेशन (यूरोपोल) के बीच सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने ...

 

कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)और यूरोपीय संघ एजेंसी फॉर लॉ एन्फोर्समेंट ऑपरेशन (यूरोपोल) के बीच सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने के लिए एक कार्य व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए गये हैं। सीबीआई ने बयान जारी करके यह जानकारी दी। इस समझौता पर 21 मार्च (गुरुवार) को यूरोपोल के कार्यकारी निदेशक कैथरीन डी बोले और सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर नयी दिल्ली और हेग में एक साथ एक आभासी कार्यक्रम में वरिष्ठ सीबीआई और यूरोपोल अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुए। बयान में कहा गया “ यह व्यवस्था दोनों संगठनों के बीच अपने संबंधित जनादेश और रणनीतियों के निर्माण और तालमेल की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सीधे सहयोग को बढ़ावा देती है।” श्री सूद ने दोनों पक्षों द्वारा प्रदर्शित सहयोगात्मक भावना की सराहना की। उन्होंने कहा “ यह कार्य व्यवस्था इस सामान्य आधार तक पहुंचने के लिए सीबीआई और यूरोपोल के बीच वर्षों की बातचीत का परिणाम है। यह क्षण अपराध से निपटने और हमारी एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने के हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” सीबीआई निदेशक ने कहा,“अपराधों, अपराधियों और अपराधों की आय के अंतरराष्ट्रीय स्रोत ने शीघ्र अंतरराष्ट्रीय सहयोग को आवश्यक बना दिया है। आपराधिक नेटवर्क सीमाओं के पार काम करते हैं, अधिकार क्षेत्र में अंतर का फायदा उठाते हैं और पहचान से बचने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हैं। आज हमने जिस व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए हैं, वह बढ़े हुए सहयोग और पारस्परिक सहायता के माध्यम से इन चुनौतियों का समाधान करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ”

No comments