कांकेर। नक्सलियों के विरुद्ध हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में कांकेर जिले में जवानों ने 25-25 लाख के दो इनामी समेत 29 नक्सली ढेर कर द...
कांकेर। नक्सलियों के विरुद्ध हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में कांकेर जिले में जवानों ने 25-25 लाख के दो इनामी समेत 29 नक्सली ढेर कर दिए हैं। इस मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान नक्सलियों की घेराबंदी के लिए मूवमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जवानों ने फायरिंग भी की। वीडियो में जवान आड़ लेते हुए आगे बढ़ने की बात कह रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ को लेकर आइजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी दी। आइजी सुंदरराज ने कहा, कल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। डीआरजी और बीएसएफ की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की और परिणामस्वरूप 29 सीपीआइ नक्सली मारे गए शव बरामद किए गए, जिनमें 15 महिलाएं और 14 पुरुष थे। मौके से एक एके-47, दो इंसास, एक कार्बाइन के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है।
No comments