Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये

    भोपाल । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, जिसके चलते पुलिस द्वारा लाइसेंसी शस्त्र एवं ...

   

भोपाल । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, जिसके चलते पुलिस द्वारा लाइसेंसी शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। आज तक प्रदेश में 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये हैं। साथ ही 1 हजार 776 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। प्रदेश में कुल 285 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 474 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है।

No comments