शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यति...
शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। श्री सुक्खू ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था, ‘शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिये, जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके।” देवभूमि की मिट्टी में यह रचनात्मकता रची-बसी है। हमारा प्रयास है कि हम इस रचनात्मकता में और अधिक निखार ला सकें, जिससे यह राज्य देश के मानचित्र पर अपनी उत्कृष्टता के झंडे गाड़ सके। ऐसा कर पाना डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को हिमाचल प्रदेश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारत माता के इस अनमोल रत्न की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
No comments