Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कमल विहार में रहने वाले युवक अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर खुद को बचाया, पुलिस कर रही जांच

   रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में रहने वाले युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता ने अपहृत युवक को छोड़ने के लिए 2...

   रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में रहने वाले युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता ने अपहृत युवक को छोड़ने के लिए 25 लाख नगदी और फार्चूनर कार फिरौती की मांग की है। अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है। हालांकि पीड़ित निखिल कोसले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित युवक ने पुलिस टिकरापारा थाना में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को होम लोन के बहाने कमल विहार चौक ओवर ब्रिज के नीचे बुलाया फिर कार में अगवा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को सुभाष स्टेडियम के पीछे ले जाकर मारपीट भी की है। इसी दौरान पीड़ित निखिल कोसले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद पीड़ित युवक ने टिकरापारा थाना में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित युवक के अनुसार इरफान खान, जुबेर,राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप है।

No comments