Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

यूरोपीय संसद का पूर्ण सत्र सोमवार से

   ब्रुसेल्स । यूरोपीय संसद का चार दिवसीय पूर्ण सत्र सोमवार को शुरू होगा जिसमें सांसदों के एजेंडे में 40 से अधिक विषय होंगे। सत्र में ईरा...

  

ब्रुसेल्स । यूरोपीय संसद का चार दिवसीय पूर्ण सत्र सोमवार को शुरू होगा जिसमें सांसदों के एजेंडे में 40 से अधिक विषय होंगे। सत्र में ईरान का इजरायल पर हमला और गाजा पर इजरायली हमले जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को बहस में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर प्रस्ताव और ऊर्जा चार्टर संधि से यूरोपीय संघ की वापसी पर मतदान हो सकता है। अन्य मुद्दों में नव स्थापित यूक्रेन सुविधा के माध्यम से 4.8 अरब यूरो (5.12 अरब अमेरकी डॉलर) की नयी सुविधा को मंजूरी देकर यूक्रेन को और अधिक समर्थन प्रदान करना तथा यूक्रेनी कृषि आयात पर कोटा एवं आयात शुल्क के निलंबन सहित यूक्रेन के लिए नए सिरे से व्यापार समर्थन को ‘अंतिम मंजूरी’ देना शामिल है।  अन्य घरेलू मुद्दों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए पहले यूरोपीय संघ कानून को अपनाना और साइबर एकजुटता अधिनियम के माध्यम से यूरोपीय संघ के सहयोग को मजबूत करने की योजना शामिल है।

No comments