नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों को नवर...
नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों को नवरात्र पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की है। श्री खडगे ने कहा “आदिशक्ति, माँ दुर्गा की आराधना के महापर्व 'चैत्र नवरात्रि' स्थापना के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं। मेरी आशा है कि यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली का संचार करेगा और सभी पर देवी माँ की कृपा बनी रहेगी।” श्री गांधी ने कहा “नव वर्ष, नव उमंग, नव उल्लास। गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि, उगादी, चेइराओबा, चेटीचंड और सजीबू त्योहार की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नया साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए।” श्रीमती वाड्रा ने कहा “सर्वास्त्रधारिणी सर्वशास्त्रमयी सर्वमंत्रमयी जगतजननी जगदम्बा आदिशक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त जगत का कल्याण करने वाली मां आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का संचार करें। जय माता दी।”
No comments