Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस में सीटों का बंटवारा घोषित

  नयी दिल्ली । कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने आगामी लोकसभा चुनावों में जम्मू कश्मीर की सभी पांच और लद्दाख की एकमात्र सीट पर चुनावी तालमेल...

 

नयी दिल्ली । कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने आगामी लोकसभा चुनावों में जम्मू कश्मीर की सभी पांच और लद्दाख की एकमात्र सीट पर चुनावी तालमेल के साथ अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा तथा नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सहमति हो गयी है। श्री अब्दुल्ला ने बताया कि दोनों पार्टियां दोनों केंद्र शासित क्षेत्रों को मिलाकर तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। उधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीट से कांग्रेस तथा नेशनल कांफ्रेंस अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव क्षेत्र से अपने प्रत्याशी उतारेगी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उधमपुर सीट से चौधरी लाल सिंह और जम्मूू सीट से रमन भल्ला को टिकट दिया है। अनंतनाग सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के मियां अल्ताफ साहिब उम्मीदवार बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

No comments