रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर आ रही है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी...
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर आ
रही है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह
ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार लंच के
बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। इधर, पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा
को भी आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी रिमांड पर लेकर
पूछताछ करेगी। बतादें कि शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)
द्वारा दर्ज दूसरे इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) में पूर्व
आइएएस अनिल टुटेजा की पहली गिरफ्तारी हुई है। टुटेजा को ईडी के अफसरों ने
शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर प्रथम
श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रंजू वैष्णव की कोर्ट में पेश किया। ईडी और
बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अनिल टुटेजा को एक दिन के लिए और
इसके बाद दोबारा इन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला
सुनाया गया।
No comments