Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 8

Pages

ब्रेकिंग

नशीली टेबलेट के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

   रायपुर। दिनाक 09.05.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की  सरकारी स्कूल कोटा के पास एक व्यक्ति पीले कलर के केरी बेग मे नशीली ...

  

रायपुर। दिनाक 09.05.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की  सरकारी स्कूल कोटा के पास एक व्यक्ति पीले कलर के केरी बेग मे नशीली टेबलेट रखकर बिक्री करने की फिराक मे घुम रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पहुँच कर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सोयम शर्मा उर्फ विजय बताया उसके कब्ज़े से प्रति बंधित नशीली टेबलेट 160 नग कीमती 1136 रुपए मिला जिसे कब्ज़ा पुलिस लिया आरोपी के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.123/ 24 धारा 22(c) NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी -शोयम शर्मा उर्फ विजय पिता बेज़ु शर्मा उम्र 19  साल निवासी  मस्जिद रोड कोटा रायपुर
जप्ती:- नशीली टेबलेट 160 नग कीमती 1136 रुपए।

No comments