नयी दिल्ली । आर्यन शर्मा, श्रेष्ठ पी. यादव और अंकित के शानदार खेल के दम पर पीजीडीएवी कॉलेज ने हिंदू कॉलेज को द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वत...
नयी दिल्ली । आर्यन शर्मा, श्रेष्ठ पी. यादव और अंकित
के शानदार खेल के दम पर पीजीडीएवी कॉलेज ने हिंदू कॉलेज को द्वितीय स्वामी
दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल
में तीन रन से हरा दिया है। इसी के साथ ही पीजीडीएवी टूर्नामेंट के फाइनल
में पहुंच गयी है। हिंदू कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पीजीडीएवी कॉलेज ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन
बनाए। आर्यन शर्मा ने 25 गेंदों में 38 रन, श्रेष्ठ पी. यादव ने 30 गेंदों
में 37 रन बनाए। वही हिंदू कॉलेज की ओर से सिद्धांत ने चार ओवर में 22 रन
देकर 5 विकेट चटकाए।
No comments