Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

धारदार नोकदार लोहे का चाकू के साथ आरोपी विक्रम कुमार जैना उर्फ पप्पू गिरफ्तार

  रायपुर । दिनांक 24.05.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि जगन्नाथ चौक के पास के पास एक व्यक्ति धारदार नोकदार लोहे का चाकू लेकर ...

 

रायपुर । दिनांक 24.05.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि जगन्नाथ चौक के पास के पास एक व्यक्ति धारदार नोकदार लोहे का चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी विक्रम कुमार जैना उर्फ पप्पू पिता कान्हु चरण जैना उम्र 29 वर्ष साकिन कुंदरापारा बच्चन चौक के पास, थाना गुढियारी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे एक धारदार नोकदार लोहे का चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रं 395/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। नाम आरोपी - विक्रम कुमार जैना उर्फ पप्पू पिता कान्हु चरण जैना उम्र 29 वर्ष साकिन कुंदरापारा बच्चन चौक के पास, थाना गुढियारी रायपुर जप्ती-  एक धारदार नोकदार लोहे का चाकू ।

No comments