कुवैत सिटी/नयी दिल्ली । कुवैत में अहमदी प्रांत के मंगाफ क्षेत्र में भारतीय श्रमिकों के आवास वाली छह मंजिला इमारत में लगी आग में मारे गये ...
कुवैत
सिटी/नयी दिल्ली । कुवैत में अहमदी प्रांत के मंगाफ क्षेत्र में भारतीय
श्रमिकों के आवास वाली छह मंजिला इमारत में लगी आग में मारे गये 49 लोगों
में कम से कम 42 भारतीय हैं। विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह ने गुरुवार को
उन अस्पतालों में से एक का दौरा किया, जहां घायल भारतीयों को उपचार के लिए
भर्ती कराया गया है। वह कुवैत सिटी पहुंचने के बाद तुरंत जाबेर अस्पताल
पहुंचे और वहां भर्ती घायल भारतीयों से मिले।
No comments