नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का सर्वसम्मित से नेता चुने जाने के बाद शुक्रवार को यहां भा...
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का सर्वसम्मित से नेता चुने जाने के बाद शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलकर आशीर्वाद लिया। संसद भवन परिसर में स्थित संविधान सदन में हुई राजग की बैठक में श्री मोदी को गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुना गया था। राजग ने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत हासिल करने के बाद श्री मोदी को तीसरी बार गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुना है। श्री मोदी संविधान सदन से सीधे श्री आडवाणी के आवास के लिए रवाना हो गये। श्री मोदी ने श्री आडवाणी को पुष्पगुच्छ देकर उनका आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री आडवाणी के साथ उस समय उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी भी थी। इसके बाद वह श्री जोशी से मिलने उनके आवास पर गये और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री जोशी को पुष्पगुच्छ प्रदान किया और आशीर्वाद लिया। श्री जोशी ने श्री मोदी को अंगवस्त्र पहनाया। श्री मोदी ने उनके साथ कुछ देर बातचीत की तथा उनका हाल चाल पूछा।
No comments