Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, August 7

Pages

ब्रेकिंग

युवा दंपती ने खाया जहर, दोनों की हुई मौत

अंबिकापुर। बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डिंडो के युवा दंपती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना से प...

अंबिकापुर। बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डिंडो के युवा दंपती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक है। युवा दंपती के द्वारा अचानक इस प्रकार का कदम क्यो उठाया गया इसका पता अब तक नहीं चल सका है।  जानकारी के अनुसार डिंडो के राकेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष का विवाह चार वर्ष पूर्व ग्राम मेंढारी की अंजू गुप्ता से हुआ था। राकेश भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी थे। वह अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय में भी कार्य करता थे। मंगलवार के ढाई बजे के करीब अंबिकापुर से गांव में अपनी पत्नी एवं तीन साल के बच्चे के साथ आया था। घर के नजदीक ही राकेश के भाई का दुकान था।   राकेश की अपने भाई से बात भी हुई वह बच्चे का एलआइसी की किश्त जमा करने की बात कही। बच्चे को भाई के साथ छोड़कर पति-पत्नी कमरे में चले गए जहां तेज आवाज में टीवी चालू करके जहर का सेवन कर लिया जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि अंजू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं राकेश को वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक है। अब तक उनके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया इसका पता नहीं चल सका है। राकेश के पिता उत्तर प्रदेश गए थे जहां से वह चार बजे के करीब आए। जब एक घंटा के बाद भी दरवाजा नहीं खुला एवं कमरे से कुछ आवाज आने लगी तो वह कमरे के पास गए जब दरवाजा पिटा, नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर अंदर की स्थिति देखकर सब हक्के-बक्के रह गए। मिलनसार, हंसमुख राकेश भाजपा युवा मोर्चा में मंडल पदाधिकारी था एवं भाजपा युवा मोर्चा में वह हमेशा सक्रिय रहता था। उनकी लोकप्रियता युवाओं के बीच अच्छी खासी थी। 

No comments

अनवर ढेबर के बेटे शोएब को जेल में बवाल काटना पड़ा भारी

छत्तीसगढ़ सिविल सोयायटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया ऑफर

जमानत मिलने के बाद जुलूस निकालना पड़ गया भारी, पुलिस ने फिर ...

फोन चलाने से रोका तो भाई ने बेरहमी से कर दी बहन की हत्या

प्राइमरी स्कूल के एक ही रूम में लगती है तीन क्लास

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म

24 लाख के इनामी माओवादियों ने किया सरेंडर

महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी

ट्रंप टैरिफ के सामने नहीं झुकेंगे मोदी, सामने आया पहला रिएक्...

'अभी तो बस शुरुआत है...' भारत के पलटवार पर Trump का जवाब, कह...