Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

शासकीय स्‍कूल के प्राचार्य के दुर्व्यवहार से शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं परेशान

   गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी स्‍कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, यहां स्‍कूल का प्रिंंसिपल शराब...

 

 गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी स्‍कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, यहां स्‍कूल का प्रिंंसिपल शराब के नशे में धुत होकर घंटों स्‍कूल के बरामदे में पड़ा रहा। यह मामला जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूर ग्राम गिंदोला के शासकीय हाई स्कूल का है। जहां प्रिंसिपल नशे की हालत में स्‍कूल पहुंचे। नशे में धुत प्रिंसिपल की हालत ऐसी नहीं थी कि वो खड़ा हो सके या बैठक सके। इतना ही नहीं प्रिंसिपल स्‍कूल के बरामदे में चादर ओढ़कर फर्श पर लेट गया। प्रिंसिपल के इस करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गिंदोला के शासकीय स्‍कूल के प्राचार्य के दुर्व्यवहार से शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कई बार समझाने के बावजूद प्राचार्य आए दिन शर्मनाक हरकत कर रहा है। ऐसे में प्राचार्य के शर्मनाक करतूत का एक और मामला सामने आया। जहां प्राचार्य शराब के नशे में स्‍कूल पहुंचा और स्‍कूल गेट के सामने घंटों बरामदे में पड़ा रहा। बच्‍चों ने प्राचार्य के इस करतूत का वीडियो बना लिया। इसके बाद अभिभावकों ने शराबी प्राचार्य की हरकतों की जानकारी शिक्षा विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए टीम बनाकर ग्राम गिंदोला भेजा। टीम के पहुंचने के पहले ही शराबी प्राचार्य को भनक लग गई। जिसके बाद वह गायब हो गया। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कहा कि शराब के नशे में धुत प्राचार्य की शिकायत जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा किया गया था। शिकायत पर जांच टीम भेजा गया जांच में सही पाया गया। साथ ही जिला कार्यालय से कार्रवाई के लिए रायपुर संचनालय को प्रेषित किया गया है।

No comments