मुंबई । हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। स्मृति बिस्वास ने अपन...
मुंबई । हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों की
जानी-मानी अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन हो गया
है। स्मृति बिस्वास ने अपने सिने करियर की शुरुआत महज 10 साल की उम्र में वर्ष
1930 में बंगाली फिल्म ‘संध्या’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में की थी।
उन्होंने गुरुदत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज
कपूर जैसे उल्लेखनीय फिल्म निर्माताओं की फिल्मों में काम किया। स्मृति
विश्वास ने कई फिल्मों में देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी जैसे
अभिनेताओं के साथ सह-अभिनय किया। मॉडल गर्ल (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म
थी।
No comments