वॉशिंगटन । दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के 11 वर्ष तक कोच रहे हिल्टन मूरींग को अमेरिका की सीनियर और अंडर-19 टीमों का प्रमुख कोच नियुक्त ...
वॉशिंगटन । दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के 11 वर्ष तक कोच रहे हिल्टन मूरींग को अमेरिका की सीनियर और अंडर-19 टीमों का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। मूरींग ने इस वर्ष मार्च में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मूरींग, शिवनरायण चंद्रपॉल का स्थान लेंगे। चंद्रपाल का अनुबंध 2023 में समाप्त हो गया था।
No comments