Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 29

Pages

ब्रेकिंग

एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे घोषित किये

नयी दिल्ली ।  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यू...

नयी दिल्ली ।  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के नतीजे शनिवार को शहरवार और केंद्रवार घोषित कर दिए। एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट एनटीए.एसी.इन पर जारी किये हैं। नतीजों में विद्यार्थियों की पहचान उजागर नहीं की गयी है। उल्लेखनीय है कि नीट-यूजी मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ,न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने 18 जुलाई को एनटीए को निर्देश दिया था कि वह नीट-यूजी के सभी विद्यार्थियों के नतीजे शनिवार को अपराह्न तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करे। न्यायालय ने कहा था कि परिणाम जारी करते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उम्मीदवार की पहचान जाहिर न हो और सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू होगी। पीठ ने सुनवाई के दौरान इस बात पर भी जोर दिया था कि दोबारा परीक्षा इस ठोस आधार पर होनी चाहिए कि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है। शीर्ष अदालत के समक्ष केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पटना और हजारीबाग में प्रश्न पत्र सार्वजनिक होने की घटना को स्वीकार की थी और कहा था कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस मामले में बड़े पैमाने पर किसी प्रकार की अनियमित से साफ तौर पर इनकार किया। शीर्ष न्यायालय के आदेश के मुताबिक एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे दोबारा जारी कर दिये हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि जिन केंद्रों पर पेपर लीक को लेकर अधिक विवाद हुआ था, उन सेंटरों के परिणाम जारी किए गए हैं या नहीं। गौरतलब है कि नीट यूजी की परीक्षा 05 मई को देश के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर हुयी थी और इसमें 23.33 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। नीट-यूजी की परीक्षा 14 विदेशी केंद्रों पर भी आयोजित की गयी थी, जिसमें लगभग 1,563 उम्मीदवार पुन: परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

No comments