Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, June 28

Pages

ब्रेकिंग

फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस दोनों तरफ से चार से 18 सितंबर तक रद्द

 रायपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल-न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का...


 रायपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल-न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का का काम 29 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने चार से 18 सितंबर तक दोनों तरफ से फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। साथ ही आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने,गोंडवाना एक्सप्रेस को देरी से रवाना करने का फैसला लिया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अधोसरंचना का यह काम पूरा होने पर ट्रेनों की समयबद्धता और रफ्तार में तेजी आयेगी। रद्द की गई ट्रेन में चार से 17 सितंबर तक फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस और पांच से 18 सितंबर तक सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

No comments