नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने कुछ प्लेयर्स को रिटने करेगी। एक टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती...
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने कुछ प्लेयर्स को रिटने करेगी। एक टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें बदली नजर आएंगी। गुजरात टाइटंस अपने कुछ खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करेगी। 2022 में गुजरात हार्दिक पंड्या की कप्तानी में फाइनल जीती थीं। 2023 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। IPL 17वें सीजन से पहले हार्दिक अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस चले गए। GT ने टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप दी। हालांकि पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आज हम गुजरात टाइटंस के कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस से जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने कप्तान बनाया था। शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 37 चौके और 15 छक्के की मदद से 426 रन बनाए। साथ ही एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे।
No comments