Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया

 रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके में महिला की हत्या करने वाले मुस्तकीम खान उर्फ आर्यन को पुलिस ने देहरादून के ऋषिकेश से गिरफ...


 रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके में महिला की हत्या करने वाले मुस्तकीम खान उर्फ आर्यन को पुलिस ने देहरादून के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी अपने दोस्त के घर मेहमान बनकर आया था। इसके बाद रात में उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया। आरोपित मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसने संजय और उसकी पत्नी सोनू को कुछ पैसे उधार दिए थे, जिसे ये नहीं लौटा रहे थे। इसलिए उसने सोनू की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, सोनडोंगरी अटल आवास में संजय जायसवाल अपनी पत्नी सोनू व बच्चों के साथ रहता था। करीब तीन माह से वह नागपुर में अपने चाचा के साथ रह रहा था। दूसरी ओर उसकी पत्नी सोनडोंगरी में ही अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। इस बीच संजय का दोस्त मुस्तकीम खान दो जुलाई को उसके घर मेहमान बनकर पहुंचा। उसका घर में पहले भी आना-जाना था। मुस्तकीम रात में उन्हीं के घर सो गया। खाना खाने के बाद सोनू के आठ साल और चार साल के दोनों बच्‍चे सो गए। इस बीच मुस्तकीम ने सोनू के मुंह को तकिया से दबाकर उसे बेहोश किया। फिर हथौड़ी से उसके सिर व चेहरे पर कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपित रात भर वहीं रहा। इसके बाद सुबह दोनों बच्चों को कमरे के बाहर बैठा दिया। सोनू की लाश जिस कमरे में थी, वहां बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद भाग निकला।

No comments