Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

IAS अफसर को मिठाई के डिब्बे में दे रहा था दो लाख रुपये रिश्‍वत

  रायपुर। ओडिशा के बरगढ़ जिले में अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट में कार्यरत मुख्य विनिर्माण अधिकारी रामभाऊ गट्टू को रिश्वत देने के आरो...

 

रायपुर। ओडिशा के बरगढ़ जिले में अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट में कार्यरत मुख्य विनिर्माण अधिकारी रामभाऊ गट्टू को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब गट्टू ने बरगढ़ के कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में 2 लाख रुपये नकद देने की कोशिश की। कलेक्टर को दिए गए पैकेट में फूलों का गुलदस्ता और मिठाई के साथ नकदी छिपाई गई थी। ओडिशा विजिलेंस निदेशालय के मुताबिक, रामभाऊ गट्टू ने कलेक्टर के साथ एक बैठक के दौरान यह प्रयास किया। वह कलेक्टर को एक गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट स्वरूप देकर उनके कार्यों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, कलेक्टर ने जब मिठाई के पैकेट की जांच की तो उसमें 2 लाख रुपये नकद मिला। घटना के तुरंत बाद कलेक्टर ने विजिलेंस विभाग को सूचित किया, जिसके बाद गट्टू को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार गट्टू पर लोक सेवक को लुभाने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि रिश्वत देने के पीछे क्या उद्देश्य था और इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं। अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट से जुड़े इस मामले ने उद्योग जगत में हलचल मचा दी है। इस घटना के बाद अडानी समूह की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इधर, विजिलेंस टीम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments