Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आज बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर व कल कोरबा मेमू रहेगी रद

  बिलासपुर । रायपुर रेल मंडल के भाटापारा व हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 387 में गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लि...

 

बिलासपुर । रायपुर रेल मंडल के भाटापारा व हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 387 में गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 17 अक्टूबर को 22:00 बजे से 18 अक्टूबर के दो बजे चार घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। यह ब्लाक अप व मिडिल लाइन पर लिया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है। जिनमें शामिल 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को नहीं चलेगी। इसी तरह 18 अक्टूबर को ही रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल भी रद रहेगी।  वहीं 19 अक्टूबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल व 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी। इस कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को बीच में नियंत्रित करने का निर्णय भी लिया है। इसके तहत 17 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रत किया जाएगा। इसी तिथि में हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को एक घंटे रोका जाएगा। 

No comments