Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 16

Pages

ब्रेकिंग

चुनौतियों के आगे वैशाली मरड़वार ने नहीं मानी हार

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के अबूझमाड़ क्षेत्र के आदिवासी गांवों में, जहां अब तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई थी, अब शासन की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। यह काम समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरड़वार के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने अपनी टीम के साथ इन सुदूर और दुर्गम गांवों तक पैदल और बाइक से सफर तय कर योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया। वैशाली मरड़वार ने अपनी टीम के साथ घने जंगलों, नालों और पहाड़ों को पार कर इन सुदूर गांवों में पहुंचने का साहस दिखाया, जहां सरकार आजादी के इतने वर्षों बाद भी पहुंचने में नाकाम रही थी। उन्होंने यहां जाकर गांवों की समस्याओं की रिपोर्ट तैयार की और प्रशासन तक पहुंचाई। इन गांवों तक पहुंचने के लिए उन्हें सुरक्षा कैंप से अनुमति भी लेनी पड़ी, क्योंकि ये नक्सल प्रभावित इलाके हैं।

No comments