नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी विस्फोट करके सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। यह घटना उस समय हुई जब भ...
नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी विस्फोट करके
सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। यह घटना उस समय हुई जब भारतीय तिब्बती
सीमा पुलिस (ITBP) की एक गश्त दल नक्सल विरोधी सर्च अभियान से लौट रही थी।
खबरों के अनुसार, जैसे ही टीम गश्ती अभियान के बाद लौट रही थी, नक्सलियों
ने उनके रास्ते में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर
विस्फोट किया। इस धमाके में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल
चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती
कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हमले के बाद,
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया है और नक्सलियों की
खोजबीन शुरू कर दी है।
No comments