Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

रायपुर सेंट्रल जेल में गोलीकांड की असली वजह सामने आई

  रायपुर। दिन सोमवार...दोपहर के लगभग 12 बज रहे थे। सेंट्रल जेल में मुलाकात करने वालों का आना-जाना लगा था। दीवाली के छुट्टी की वजह से सुबह ...

 

रायपुर। दिन सोमवार...दोपहर के लगभग 12 बज रहे थे। सेंट्रल जेल में मुलाकात करने वालों का आना-जाना लगा था। दीवाली के छुट्टी की वजह से सुबह के समय कुछ ज्यादा भीड़ थी। इस बीच अचानक से पटाखा फुटने जैसी आवाज आई। कुछ ही सेकंड में गोली चलने की बात पर भगदड़ की स्थिति बन गई। गोली कांड में जेल में भाई से परिवार के साथ मुलाकात करने गए शेख साहिल घायल हो गया। उसके परिजन तत्काल सामने रोड पार कर अस्पताल लेकर गए। इसकी वजह सेंट्रल जेल में लगभग तीन माह पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना है। आहत साहिल ने भी पुलिस को बताया है कि जेल में चाकूबाजी की घटना के चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया है। शेख साहिल ने साहिल नामक युवक पर हमला किया था। उसी का बदला लेने गोली चलवाई गई। गंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फारेंसिक की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर सबूत जुटाए हैं। जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले टिकरापारा थाना पुलिस ने शेख साहिल को जेल भेजा था। इस दौरान मौदहापारा का बदमाश साहिल भी जेल में बंद था। दोनों के बीच पुरानी बातों पर विवाद हुआ तो शेख ने चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के बाद मौदहापारा के बदमाश के साथी नाराज थे। साहिल को मारने का प्लान बनाया। जेल से छूटने के बाद बदमाशा शेख साहिल पर नजर रख रहे थे। जब पता चला साहिल अपने भाई से जेल में मुलाकात करने जा रहा है। बदमाश हथियार से लेस होकर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंच गए। इसके बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने साहिल के ऊपर दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने चेहरा बांध कर रखा था। वहीं बाइक भी सेंट्रल जेल के उस पार खड़ी की थी। फायरिंग करने के बाद बदमाश डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी तरफ कूदे और सड़क की दूसरी तरफ रखे गाड़ी से फरार हो गए। फायरिंग में साहिल के साथ आए उसके भाई के कंधे में कुछ छर्रा लगा है। वहीं वहां मौजूद अन्य लोग बाल-बला बच गए। जानकारों के अनुसार 12 बोर के कट्टा से फायरिंग करने पर कारतूस का छर्रा तेजी से निकल कर फैलता है। नजदीक से फायरिंग होने की वजह से कारतूस से निकला छर्रा साहिल के चेहरा, छाती और गले में लगी। इस वजह से साहिल को ज्यादा चोटें नहीं आई।

No comments

स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल

256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की कॉल डिटेल्स याचिका

पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज

78 लाख टन चावल खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

चार युवकों की जिंदा जलकर मौत

केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज