Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, August 12

Pages

ब्रेकिंग

स्ट्रीट लाइट की कमी से सड़क दुर्घटनाएं होती हैंःस्वयंसेवक जॉनसन

  कोच्चि । केरल के सड़क सुरक्षा स्वयंसेवक सीजे जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि रात के समय में स्ट्रीट लाइटों की कमी से सड़क दुर्घटनाएं होती है...

 

कोच्चि । केरल के सड़क सुरक्षा स्वयंसेवक सीजे जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि रात के समय में स्ट्रीट लाइटों की कमी से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। स्वयंसेवक जॉनसन ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के हवाले से बताया कि “वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 19.5 प्रतिशत मौतें पैदल चलने वालों की वजह से हुईं और 20.4 प्रतिशत दुर्घटनाएं शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच हुईं, जो सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त रोशनी या लाइटें ना होने की वजह से होती है।” उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से देश में हमारी अधिकांश सड़कें, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य के स्वामित्व वाली सड़कें और स्थानीय स्व-सरकारों के नियंत्रण वाली अन्य सड़कें शामिल हैं, पर स्ट्रीट लाइट बिल्कुल भी नहीं हैं। यहां तक कि जिन सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें उपलब्ध हैं, वहां भी विभिन्न कारणों से प्रकाश व्यवस्था अपर्याप्त है, जिनमें लैंपों की अधिक ऊंचाई, प्रयुक्त लैंपों की अपर्याप्त चमक, पेड़ों की छाया आदि शामिल हैं।” स्वयंसेवक जॉनसन ने कहा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं, स्ट्रीट लाइट उपलब्ध होने पर भी, कभी-कभी वाहन चालक दूर से सड़क पार करने वाले पैदल यात्रियों को नहीं देख पाते हैं, खासकर बरसात के मौसम में या जब पैदल यात्री गहरे रंग के कपड़े पहने होते हैं। वे तभी दिखाई देते हैं जब वाहन उनके बहुत करीब पहुंच जाता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, सभी राज्यों के लोक निर्माण विभाग तथा देश की सभी स्थानीय सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके नियंत्रण में आने वाली सभी सड़कों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं, ताकि हर साल हजारों लोगों की जान बचाई जा सके। श्री जॉनसन ने कहा, “निर्माणाधीन सभी नई सड़कें स्ट्रीट लाइट लगने के बाद पूरी मानी जाएंगी। स्ट्रीट लाइट लगाए बिना टोल वसूली की अनुमति नहीं होगी।”

No comments

सौर ऊर्जा से हेमलता का घर जगमगाया - बिजली बिल से मिली आज़ादी

महतारी वंदन योजना से बदल रही हैं छत्तीसगढ़ की महिलाओं की जिंद...

युक्तियुक्तकरण नीति से प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में शिक्षा की...

न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल होंगे छत्तीसगढ़ उच्च न्याय...

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने खरसिया में वरिष्ठ व्यवहार न्...

पुलिस के लिए जनता के मन में सम्मान और अपराधियों में भय होना...

तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक – अरुण साव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राजधा...

छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली स्वच्छता...

मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है राज्य सरक...