Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

अब घर बैठे होगा ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

  रायपुर। अब आपको लाइसेंस नवीनीकरण के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस और अन्...

 

रायपुर। अब आपको लाइसेंस नवीनीकरण के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य वाहन संबंधित सेवाओं को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब आप घर बैठे इन सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किसी भी विभागीय दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है। इस नई प्रक्रिया में खास बात यह है कि यदि आप फोटो के लिए कार्यालय नहीं जा सकते हैं, तो आपके लिए लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से फेसलेस बना दिया गया है। अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है, और लाइसेंस आपके पते पर सीधे भेजा जाएगा। इस सुविधा का उद्देश्य खासकर उन लोगों के लिए है, जो किसी कारणवश ऑफिस नहीं जा सकते या समय की कमी के चलते लाइसेंस नवीनीकरण के लिए विभाग के दफ्तरों का रुख नहीं कर पाते थे।

No comments