Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 31

Pages

ब्रेकिंग
latest

अटल विवि में आयोजित “जनजातीय गौरव” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी

  बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित “जनजातीय गौरव” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्...

 

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित “जनजातीय गौरव” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने जनजातीय समुदाय की महत्ता और उनके योगदान को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे जनजातीय विकास कार्यों की सराहना की। कहा कि आदिवासी समाज जल, जंगल और ज़मीन के संरक्षक है। राज्यपाल पटेल ने कहा कि आज देशभर में जनजातीय गौरव को बढ़ावा देने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आदिवासी समाज जल, जंगल और ज़मीन के संरक्षक रहे हैं और उनकी जीवनशैली से पर्यावरण संरक्षण के मूल सिद्धांत सीखे जा सकते हैं। उन्होंने जनजातीय समुदायों की परंपराओं और उनके योगदान को संरक्षित और संवर्धित करने के प्रयासों को जरूरी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने की। जनजाति गौरव संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्लवन के साथ एवं राष्ट्रगान एवं कुल गीत के साथ शुरुआत हुई। संगोष्ठी में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रामलाल रौतेल, अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण मध्यप्रदेश एवं विशेष अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला और जनजाति गौरव के प्रांत संयोजक बृजेंद्र शुक्ला,कुलसचिव शैलेंद्र दुबे उपस्थित थे। 

No comments