डरबन । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बाहर ...
डरबन । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक
नोर्टजे बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल
रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण नोर्टजे को पहले मैच से बाहर रखा गया था और स्कैन के बाद
फ्रैक्चर का पता चला है। चोट को लेकर नोर्टजे आर्थोपेडिक विशेषज्ञ से
परामर्श करेंगे। चोटिल एनरिक नोर्टजे की जगह शुक्रवार और शनिवार को होने
वाले दो शेष मैचों के लिए अनकैप्ड सीमर दयान गलीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम
में शामिल किया गया है।
No comments