Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, August 18

Pages

ब्रेकिंग

रिसेवाड़ा बांध के कार्यों के लिए 5.57 करोड़ रूपए स्वीकृत

  रायपुर । राज्य शासन ने कांकेर जिले के विकासखंड कांकेर की रिसेवाड़ा बांध के स्पील में शूटफाल निर्माण एवं मुख्य नहर में साइफन मरम्मत एवं लघु...

 

रायपुर । राज्य शासन ने कांकेर जिले के विकासखंड कांकेर की रिसेवाड़ा बांध के स्पील में शूटफाल निर्माण एवं मुख्य नहर में साइफन मरम्मत एवं लघु नहरों के जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य को कराने के लिए 5 करोड़ 57 लाख तीन हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। सिंचाई योजना के इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों के खेतों में कुल 706.63 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो जाएगी। जल संसाधन विभाग महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

No comments