मुंबई । एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने क्राइम ब...
मुंबई
। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ में
सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने क्राइम ब्रांच
की पूछताछ में बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले सलमान खान उनके
निशाने पर थे। हालांकि तब सुपर स्टार की कड़ी सुरक्षा के कारण गुर्गे साजिश
को अंजाम नहीं दे सके। इसके बाद उन्होंने सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की
हत्या करने की योजना बनाई और कामयाब भी हुए। इस बीच, मुंबई पुलिस ने सलमान
खान के शूट पर जाकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी देने वाले 26 साल के
सतीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सलमान खान की शूटिंग लोकेशन
पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शूटिंग देखने आए एक युवक ने बिश्नोई का नाम
लिया। दरअसल, युवक ने शूटिंग लोकेशन के अंदर जाने की कोशिश की। गार्ड ने
रोका तो गुस्सा में बोला, ‘लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं क्या।’ लॉरेंस बिश्नोई
का नाम सुनते ही हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस बुलाई गई और युवक को हिरासत
में ले लिया गया। रात ही में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी है।
सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट बताया जा रहा है। उसका कहना है कि उसे पता नहीं
था कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेने से वह इतनी बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा।
No comments