Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

ब्रेकिंग

सरकार की नीतियों और निर्णयों से देश में रोजगार तथा स्वरोजगार के नए अवसर बन रहे हैं: मोदी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों और निर्णयों से देश में रोजगार तथा स्वरोजगार के नए मौके...

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों और निर्णयों से देश में रोजगार तथा स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं और भारत का युवा नये आत्मविश्वास से भरा हुआ है। श्री मोदी ने रोजगार मेले के अवसर पर वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से 71,000 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा , “आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वह हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।” नयी शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए देश दशकों से एक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस कर रहा था। उन्होंने कहा, “नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के जरिए देश अब उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों से ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है, उन्हें अपने मन का काम करने के लिए मौका मिला है। महिला सशक्तीकरण को उनकी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा , “हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।” रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। नव नियुक्त कर्मियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जायेगा। 

No comments