Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कर्नाटक में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

बेंगलुरु  । कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के अरेबिले इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने ...

बेंगलुरु  । कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के अरेबिले इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ सब्जी विक्रेता ट्रक में सवार होकर कुमता बाजार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक रास्ता भटक गया और गहरी घाटी में गिर गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को सहायता सुनिश्चित करेगी।” स्थानीय पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को तत्काल देखभाल के लिए नजदीकी चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरित किया। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सड़क सुरक्षा चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “अपर्याप्त बुनियादी ढांचे, लापरवाही से गाड़ी चलाना, नींद में गाड़ी चलाना और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकारियों को कीमती जानों की और हानि को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, शोक संतप्त परिवारों का दर्द अकल्पनीय है। मैं राज्य सरकार से मृतकों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने और घायलों के चिकित्सा व्यय को वहन करने का आग्रह करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।” 

No comments