Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड में 30% तक की छूट के साथ मिल रहे हैं घर

   रायपुर। हाउसिंग बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं को 10 वर्ष पुरानी कीमतों में मकान और दुकान बेचे जा रहे हैं। प्रदेशभर में हाउसिंग बोर्ड के मकान ...

 

 रायपुर। हाउसिंग बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं को 10 वर्ष पुरानी कीमतों में मकान और दुकान बेचे जा रहे हैं। प्रदेशभर में हाउसिंग बोर्ड के मकान और दुकान में वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत 10 से 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिससे खरीदारों को 10 लाख रुपये तक की छूट के साथ मकान बेचे जा रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मकान और फ्लैट में 10 से 30 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इसमें नवा रायपुर में 20 प्रतिशत छूट, प्रक्षेत्र शंकर नगर में 30 प्रतिशत, डूमरतराई फेस-1 में 20, बोरियाकला में 30, डूमतराई फेस-टू में 30 फीसदी और बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, दंतेवाड़ा में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं को यह फायदा 30 अप्रैल तक ही मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि रायपुर के साथ ही प्रदेशभर में भी कई प्रोजेक्ट है, जहां बिक्री नहीं हो रही है। बिक्री बढ़ाने के लिए ही यह ऑफर लाया गया है। जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में स्वतंत्र मकान, फ्लैट्स व दुकानें बनाई गई हैं। इसके साथ ही व्यावसायिक परिसर भी बनाए गए हैं। इनमें खारुन ग्रींस अमलताश, कुम्हारी अभिलाषा परिसर, बिलासपुर डूमरतराई फेस एक और दो, रायपुर कचना फेस एक व दो, नवा रायपुर सेक्टर 29, पिरदा रायपुर, चरोदा हाईट्स, जगदलपुर बोरिया कला, बरबसपुर कोरबा, दुर्ग उरगा सहित कई क्षेत्रों में मकानें व फ्लैट्स हैं।

No comments