नयी दिल्ली । कांग्रेस के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी भारद्वाज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व र...
नयी दिल्ली । कांग्रेस के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी भारद्वाज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज यहां एसपी भारद्वाज को पटका व टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि एसपी भारद्वाज ने नजफगढ़ से पर्चा दाखिल किया था। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तरूण यादव को अपना समर्थन देकर अपना नाम वापस ले लिया है। इनके आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि आम आदमी पार्टी में कांग्रेस के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी भारद्वाज शामिल हो रहे हैं।यह कांग्रेस से पहले भाजपा के कई पदों पर भी रह चुके हैं।इस बार इन्होंने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए नजफगढ़ से पर्चा भी भरा था लेकिन इन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तरुण यादव के समर्थन में अपना पर्चा वापस ले लिया। एसपी भारद्वाज ने फैसला लिया है कि वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे और नजफगढ़ और आस पास के इलाकों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। मैं उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं। इस दौरान श्री भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं और दिल्ली की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं, मैं उससे प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं।मैं पूरी तत्परता के साथ पार्टी और लोगों की भलाई के लिए काम करूंगा।
No comments