रायपुर । छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी IPS श्रीमोहन शुक्ला का निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में भोपाल में अंतिम सांस ली है। जोगी सर...
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी IPS श्रीमोहन शुक्ला का निधन हो गया
है। उन्होंने 85 साल की उम्र में भोपाल में अंतिम सांस ली है। जोगी सरकार
के दौरान वे सीजीपीएससी में अध्यक्ष पद पर भी रहे। करीब 3 महीने पहले उनके
बेटे ने भोपाल में हाथ और गले की नस काट कर सुसाइ श्रीमोहन शुक्ला को एक
नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का पहला डीजीपी बनाया गया था। 26 मई 2001 तक वह इस
पद पर बने रहे। इसके बाद रामलखन सिंह का नया डीजीपी बनाया गया। जोगी के
मुख्यमंत्री कार्यकाल में वो 2001 से 2004 के बीच छत्तीसगढ़ पीएससी के
अध्यक्ष रहे। शुक्ला ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बतौर SP भी अपनी
सेवाएं दी। श्रीमोहन शुक्ला के 54 साल के बेटे तुषार शुक्ला ने अक्टूबर
2024 में भोपाल स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था। उसने ब्लेड से खुद के गले
और कलाई की नस काट ली थी। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही
मौत हो चुकी थी। पुलिस पूछताछ में उनके डिप्रेशन की बात सामने आई थी।
श्रीशुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर में पुलिस
महानिदेशक अशोक जुनेजा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का
आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
No comments