Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 13

Pages

ब्रेकिंग

मेक्सिको ने दो प्रवासियों के साथ अमेरिका में मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायत की

   मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के विदेश मंत्रालय ने दो निर्वासित गैर-दस्तावेज प्रवासियों की ओर से अमेरिकी सरकार से शिकायत की है, जिन्होंने अ...

 

 मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के विदेश मंत्रालय ने दो निर्वासित गैर-दस्तावेज प्रवासियों की ओर से अमेरिकी सरकार से शिकायत की है, जिन्होंने अमेरिकी अधिकारियों पर निर्वासन कार्यवाही के दौरान उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो प्रवासी, मेक्सिको के एक पुरुष और ग्वाटेमाला की एक महिला ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया, जो नवीनतम निर्वासन उड़ानों के जरिये मेक्सिको पहुंचे। उन दोनों ने हालांकि यह नहीं बताया कि उनके साथ किस तरह का दुर्व्यवहार किया गया। मेक्सिको सिटी के नेशनल पैलेस में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुश्री शीनबाम ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने, औपचारिक रूप से अमेरिकी उल्लंघनों की निंदा करने और मामले की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि अपने पुनर्निर्वाचन अभियान के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पद संभालने के बाद अवैध अप्रवासियों को बड़े पैमाने पर निर्वासित करने का वादा किया था। श्री ट्रम्प के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में निर्वासन अभियान तेज हो गए हैं, जिनमें कथित तौर पर अपराधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नागरिक उड़ानों में 20-26 जनवरी को सवार 5,282 प्रवासी अमेरिका से मेक्सिको लौट आए, जिनमें 4,083 मेक्सिको की राष्ट्रीयता वाले थे। कुल 527 प्रवासी (उनमें से 355 मेक्सिको की राष्ट्रीयता वाले थे) 27 जनवरी को मेक्सिको लौट आये और 28 जनवरी को 435 अन्य लौटे। श्री ट्रम्प ने बुधवार को पेंटागन और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को क्यूबा के दक्षिणपूर्वी तट पर स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे में 30 हजार प्रवासियों को रखने की सुविधा तैयार करने का आदेश दिया।

No comments