वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने औद्योगिक देशों के संगठन जी -8 से एक दशक पहले रूस को बाहर निकालने के अमेरिकी नेतृत्व के ...
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
औद्योगिक देशों के संगठन जी -8 से एक दशक पहले रूस को बाहर निकालने के
अमेरिकी नेतृत्व के फैसले को ‘गलती’ बताते हुए साफ कर दिया है वह इस संगठन
में रूस की वापसी चाहते हैं। श्री ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा “
मैं उन्हें वापस लाना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि उन्हें बाहर निकालना
एक गलती थी।” जी8, जिसमें ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) और रूस शामिल थे, मार्च 2014 में तब
समाप्त हो गया था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में रूस
को बाहर निकालने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में प्रयास किए गए थे, जिसका
कारण उस वर्ष क्रीमिया पर रूस का कब्जा बताया गया था। जी7 का तंत्र, जिसमें
ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका
शामिल हैं, काम करना जारी रखा।
No comments