Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, August 20

Pages

ब्रेकिंग

ट्रक-बोलेरो में भिड़ंत,चार मरे छह घायल

चंदौली । उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो ग...

चंदौली । उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। चालक को छोड़ कर सभी हताहत पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप बीती रात ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर होने से पश्चिम बंगाल से रिश्तेदारी में आए दो महिला एवं एक पुरुष के अलावा चंदौली के पालपुर गांव निवासी गाडी चालक की भी मौत हो गई। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सोनभद्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार नौगढ़ के पालपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पश्चिम बंगाल से मुस्लिम समुदाय के कई लोग परिवार सहित आए थे। सभी लोग बीते 22 फरवरी को नौगढ़ के पालपुर गांव पहुंचे थे और 28 फरवरी को सोनभद्र के रेणुकूट से इन लोगों का ट्रेन में रिजर्वेशन था। रात में बोलेरो से 10 लोग ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप सामने से आ रहे ट्रक में बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पालपुर निवासी गाडी चालक इस्तखार अहमद तथा पश्चिम बंगाल निवासी अख्तर, शाहिना, अकीलू निशा, की मौत मौके पर ही हो गई। वही अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची सोनभद्र एवं चंदौली की पुलिस कुछ देर के लिए सीमा विवाद में उलझी रही। ट्रक चालक घटना के बाद सोनभद्र के क्षेत्र में पहुंच गया था जबकि घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप हुई थी। हालांकि तत्काल पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत में आधा दर्जन लोगों का सोनभद्र में इलाज किया जा रहा है। चार लोगों की मौत होने के बाद चंदौली के जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

No comments

मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

सहायक ग्रेड तीन एवं कोर्ट मैनेजर के पद की कौशल परीक्षा 24 अग...

पक्के मकान के बारे में कभी सोचा ही नहीं था, बनने के बाद लगत...

नव नियुक्त मंत्री गणों को मंत्रालय में कक्ष आबंटित

5.84 करोड़ की लागत से बनेगा दुलदुला मार्ग ग्रामीणों की वर्षो...

लुण्ड्रा को मिला 10 करोड़ का विद्युत विस्तार

छत्तीसगढ़ की धरोहर से रूबरू हुई नई पीढ़ी - जनसंपर्क विभाग की प...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने की सौजन्य...

17 बच्चों समेत 71 की मौत, नाइजीरिया मस्जिद हमले में 27 नमाजि...

पूरी तरह AI जनरेटेड फिल्म चिरंजीवी हनुमान का एलान