Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 25

Pages

ब्रेकिंग

आज से छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत

  रायपुर । छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हुई है। जो 3 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 2523 परी...

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हुई है। जो 3 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 2523 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें 3 लाख 28 हजार 522 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन परीक्षा पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। 9:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। आंसरशीट का वितरण 9:05 बजे और क्वेश्चन पेपर 9:10 बजे बांटे गए। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया जबकि आंसर लिखने का टाइम 9:15 बजे से शुरू होकर 12:15 बजे तक रहा। नोटिस बोर्ड में अपना रोल नंबर ढूंढती छात्राएं। प्रदेश में बनाए गए 2523 परीक्षा केंद्रों में रायपुर में सबसे ज्यादा 152 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। रायपुर के गवर्नमेंट स्कूल में छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ही एंट्री दी गई। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है, इसलिए छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र में अनुशासन बनाए रखने और नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

No comments