Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, September 27

Pages

ब्रेकिंग

युवक नया रायपुर में बाइक स्टंट कर रहा था, पुलिस ने 6 हजार का जुर्माना लगाया

  रायपुर में एक भतीजे के चक्कर में चाचा पर 6 हजार का फाइन हो गया है। ये फाइन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने किया है। युवक ने अपन...

 

रायपुर में एक भतीजे के चक्कर में चाचा पर 6 हजार का फाइन हो गया है। ये फाइन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने किया है। युवक ने अपने चाचा की बाइक की चाबी चुराकर बिना बताए नवा रायपुर ले गया। फिर वहां की सड़कों पर लहराते हुए जमकर स्टंट किया। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले में अब एक्शन हुआ है। वायरल वीडियो में एक बाइक सवार गाड़ी को सांप की तरह लहरा कर चला रहा था। इसके अलावा वह चलती बाइक में सोकर स्टंट दिखा रहा था। वीडियो के आधार पर बाइक का नंबर ट्रेस कर कार्रवाई की गई। बाइक स्टंट करने वाले पर पुलिस ने 6 हजार का जुर्माना लगाया ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर के मुताबिक, यह गाड़ी पलोद गांव मंदिर हसौद के रहने वाले खेलू विश्वकर्मा की थी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया। तब पता चला कि उनका 19 साल का भतीजा मोहन विश्वकर्मा बिना बताए घर से गाड़ी की चाबी चुपचाप लेकर निकल गया। फिर वह गाड़ी को लेकर नवा रायपुर की सड़कों में घूमने लगा। इसी दौरान उसने अलग-अलग तरह के स्टंट किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ऐसे बाइकर्स जो हाई स्पीड से वाहन चलाते हैं उनका ई-चालान भी जारी किया जा रहा है। युवक के पास गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं था। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक खेलू विश्वकर्मा के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं में एक्शन लिया। जिसमें बिना लाइसेंस वाले व्यक्ति को गाड़ी देना, बिना इंश्योरेंस और दस्तावेजों के गाड़ी चलाने जैसे मामले हैं। इस मामले में पुलिस ने 6,000 का जुर्माना लगाया है।

No comments