Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, October 11

Pages

ब्रेकिंग

कोनसाइंट को हराकर गोल हंटर्स ने लगाई खिताबी हैट्रिक

   नयी दिल्ली । गोल हंटर्स फुटबाल क्लब ने कोनसाइंट फुटबाल को 5-1 से हरा कर फुटसल दिल्ली लीग का खिताब जीत लिया। यह हंटर्स का लगातार तीसरा ख...

  

नयी दिल्ली । गोल हंटर्स फुटबाल क्लब ने कोनसाइंट फुटबाल को 5-1 से हरा कर फुटसल दिल्ली लीग का खिताब जीत लिया। यह हंटर्स का लगातार तीसरा खिताब है। आज यहां के डी जाधव इंदिरा गाँधी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में हंटर्स के अनुभवी और जाने माने खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल और अवसरों का लाभ उठा कर प्रतिद्वन्दवी को परास्त किया। गोल हंटर्स के लिए मानव शर्मा और अनमोल अधिकारी ने दो-दो और कप्तान अंश गुप्ता ने एक गोल दागा। 

No comments