Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 15

Pages

ब्रेकिंग

नासा ने जारी किया अलर्ट

  वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने विशाल एस्टेरोइड यानी क्षुद्रग्रह 2014 TN17 को लेकर चेतावनी जारी की है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा...

 

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने विशाल एस्टेरोइड यानी क्षुद्रग्रह 2014 TN17 को लेकर चेतावनी जारी की है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। यह क्षुद्रग्रह आने वाले दिनों में हमारे ग्रह के करीब से गुजरने वाला है। हालांकि धरती से इसकी दूरी पर्याप्त है, फिर भी नासा ने इसे संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह (PHA) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 540 फीट (165 मीटर) चौड़ाई वाला क्षुद्रग्रह 2014 TN17, ताजमहल के आकार का लगभग दोगुना है।

No comments