नयी दिल्ली । भारत और बेल्जियम ने क्षेत्रीय सुरक्षा और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग पर चर्चा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ...
नयी दिल्ली । भारत और बेल्जियम ने क्षेत्रीय सुरक्षा और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग पर चर्चा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बेल्जियम की राजकुमार एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकन के साथ यहां मुलाकात शानदार रही। उन्होंने कहा , “ बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और मेरे समकक्ष श्री थियो फ्रेंकेन से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमने क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और इंडो पैसिफिक में रक्षा सहयोग की संभावना पर चर्चा की। साथ ही, हमने दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर भी विचार-विमर्श किया।”
No comments